एंटरटेनमेंट

बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और अभय देओल की फिल्म होगी जल्द रिलीज

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का ट्रेंड चल रहा है. साल 2016 में पहली बार रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) ने उस समय 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, लेकिन साल 2025 में दोबारा रिलीज में इस फिल्म ने 34.15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली. वहीं, अब राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और अभय देओल (Abhay Deol) अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज करने जा रहे हैं. बता दें कि राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की साल 2017 में आई फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ एक बार फिर से 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के साथ एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) भी हैं. 13 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने साल 2017 में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 17 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

इसके अलावा अभय देओल (Abhay Deol) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी फिल्म ‘रोड, मूवी’ दोबारा रिलीज होने जा रही है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी फ़िल्म, ‘रोड, मूवी’ दोबारा रिलीज होने जा रही है! आप में से कितने लोग इसे देखने के लिए उत्सुक हैं? कमेंट कर मुझे बताएं. क्या आप सिनेमा के प्रशंसक हैं? क्या आपको हॉरर, थ्रिलर, रोमांस, कॉमेडी, सस्पेंस पसंद है? इस फिल्म में ये सब है! ‘रोड, मूवी’ 7 मार्च को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है.” बता दें, ये फिल्म 15 साल पहले 5 मार्च के दिन रिलीज हुई थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button