इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराकर इस सीजन में 5वीं जीत दर्ज की. शनिवार को मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने अंतिम ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की. हेटमायर ने लास्ट ओवर में 2 छक्के मारकर जीत दिलाई.
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाकर मैच को जीत लिया. आखिरी 3 ओवर में 34 रन बनाकर राजस्थान ने पंजाब को हराया. शिमरॉन हेटमायर ने हेटमायर ने अर्शदीप सिंह के आखिरी ओवर में 2 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई. अर्शदीप 20वें ओवर में 10 रन नहीं बचा सके. हेटमायर 10 गेंद पर 27 रन बनाकर नॉटआउट रहे.
राजस्थान के लिए हेटमायर के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 39, तनुष कोटियान ने 24 और रियान पराग ने 23 रन बनाए. कप्तान संजू सैमसन ने 18 रन का योगदान दिया. रोवमन पॉवेल 11 और ध्रुव जुरेल 6 रन बनाकर आउट हुए. कगिसो रबाडा और सैम करन ने 2-2 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ और लियाम लिविंगस्टोन को 1-1 विकेट मिला.