रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द, जानें किस-किस तारीख को रहेगी कैंसिल

रायपुर। पूर्व तटीय रेलवे के वाल्टेयर मंडल के अंतर्गत पार्वतीपुरम – सीतानगरम- बोब्बिलि – डोंकिनवालसा सेक्शन में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी हेतु नॉन-इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-
रद्द होने वाली गाडियां:-
1) 23 एवं 29 अप्रैल, 05 मई 2025 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 58527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द रहेगी।
2) 22 एवं 29 अप्रैल, 04 मई 2025 को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 58528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
विलंब से रवाना होने वाली गाडियां:-
1. दिनांक 22 अप्रैल 2025 को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 01घंटे 30 मिनिट विलंब से गंतव्य को रवाना होगी ।