छत्तीसगढ़राज्य

रायपुर दक्षिण चुनाव : नाम निर्देशन के अंतिम दिन तक 46 अभ्यर्थियों ने जमा किए अपने नामांकन

रायपुर। रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत नामांकन के अंतिम तिथि तक 46 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। कुल 57 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए है।
आज 25 अक्टूबर 2024 को निर्दलीय से आशीष पांडे, निर्दलीय से नीरज दुबे, निर्दलीय से मो. शान अहमद, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से विक्रम अडवानी, निर्दलीय से अब्दुल अजीम, निर्दलीय से चंद्र प्रकाश कुर्रे, हमर राज पार्टी से मनीष कुमार ठाकुर, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से गोपीचंद साहू, भारतीय जनता पार्टी से सुनील कुमार सोनी, निर्दलीय से प्रकाश कुमार उरांव, निर्दलीय से अदनान शाहीद, बहुजन मुक्ति पार्टी से कृष्णा चिंचखेडे, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से फरीद मोहम्मद कुरैशी, निर्दलीय से संतोष वर्मा, निर्दलीय से जयंत अग्रवाल, निर्दलीय से रमीज अलमास, निर्दलीय से मोहम्मद वसीम रिजवी, निर्दलीय से मो. इरफान खान, निर्दलीय से सलमान खान, निर्दलीय से अब्दुल शौकत गनी, निर्दलीय से रूबीना अंजुम, निर्दलीय से दीनबंधु गुप्ता, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार से बृजनारायण साहू ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button