
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गणना शुरू हो गई है. यहां से बीजेपी के सुनील सोनी आगे चल रहे है. डाक मतपत्रों के साथ गिनती की शुरुआत होते ही प्रारंभिक रुझान सामने आ जाएंगे. मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों और उनके मतगणना एजेंट्स को मतगणना की प्रक्रिया का अवलोकन करने की अनुमति प्रदान की गई है, लेकिन वे हॉल से बाहर लगी हुई कुर्सियों पर बैठकर ही इसका निरीक्षण करेंगे. मतगणना हॉल में अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से निषेध है.