Raipur
अप्रैल की शुरुआत में ही रायपुर में पड़ रही भीषण गर्मी
अप्रैल की शुरुआत में ही रायपुर में पड़ रही भीषण गर्मी
राजधानी रायपुर में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पिछले दो दिन से शहर के लोग 40.5 डिग्री तापमान वाली गर्मी से झुलस रहे हैं। वहीं तिल्दा सर्वाधिक गर्म रहा, एआरजी तिल्दा का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक गर्मी के तेवर में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा, मगर इसके बाद मौसम में बदलाव की संभावना है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। हवा के साथ राज्य में नमी का आगमन होने की वजह से बढ़ते तापमान में थोड़ा अवरोध आने की संभावना है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल रायपुर में अधिकतम तापमान महीने के अंतिम दस दिनों में 43.2 तक पहुंचा था। इस दिन का पारा 44 डिग्री के पार होने की पूरी गुंजाइश है। शहर में अभी दिन और रात का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रिकार्ड किया गया है।