सहकारी समितियों से किसानों को राहत, अब तक 28 हजार मीट्रिक टन खाद और 23 हजार क्विंटल बीज वितरित

रायपुर जिले में जारी खरीफ सीजन के बीच किसानों की बुआई जोर पकड़ रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशों के तहत जिला प्रशासन ने किसानों की जरूरतों के अनुसार सहकारी समितियों के जरिए पर्याप्त खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की है।
सेवा सहकारी समितियों में डीएपी, यूरिया, पोटाश और गुणवत्ता वाले बीजों का भंडारण और वितरण लगातार जारी है। अब तक किसानों द्वारा 23,015.80 क्विंटल बीज और 28,260 मीट्रिक टन उर्वरक उठाया जा चुका है। समितियों में यूरिया, डीएपी, पोटाश, एनपीके, सिंगल सुपर फास्फेट, नैनो यूरिया और नैनो डीएपी जैसी सामग्रियों का लगातार स्टॉक रखा जा रहा है और किसानों की मांग के मुताबिक वितरित किया जा रहा है।
सांकरा ज. के किसान पंकज कुमार देशमुख ने बताया कि उन्हें समिति से अपनी जरूरत के मुताबिक पर्याप्त बीज और खाद मिल गए हैं। उन्होंने अपनी फसल के लिए 9 बोरी डीएपी और 9 बोरी यूरिया उठाया। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि समय पर पर्याप्त संसाधन मिलने से खेती का काम बेहतर तरीके से हो पाएगा और फसल उत्पादन में भी वृद्धि की उम्मीद है।
किसान पंकज देशमुख ने शासन और प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषक उन्नति योजना और धान खरीदी जैसी योजनाओं से किसानों की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है और वे पहले से अधिक सशक्त हुए हैं।