
देहरादून. मौसम विभाग ने आगामी 9 जुलाई तक का अलर्ट जारी किया है. रविवार को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है. विभाग की मानें तो गढ़वाल मंडल के 3 और कुमाऊं मंडल के एक जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं.
विभाग के मुताबिक गढ़वाल मंडल के 3 जिले देहरादून, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल के लिए अलर्ट जारी किया गया है. कुमाऊं के बागेश्वर जिले में बादल बरस सकते हैं. इन जिलों में गर्जना के साथ गरज चमक की भी संभावना है. वहीं प्रदेश के बाकी 9 जिलों में भी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 7, 8 और 9 जुलाई के लिए भी मौसम का अलर्ट जारी किया गया है. 7 जुलाई को भी 6 जुलाई जैसा ही मौसम का पैटर्न रहेगा. 8 जुलाई को मानसून और भी ज्यादा सक्रिय हो सकता है. 9 जुलाई को कुमाऊं मंडल के 4 जिलों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है. इन जिलों में नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर शामिल हैं.