
शिमला: हिमाचल प्रदेश के तमाम इलाकों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से जगह-जगह-भूस्खलन का मामला भी सामने आया है। वहीं कई जगह पर सड़कें भी अवरुद्ध हुई हैं। हिमाचल प्रदेश के तमाम इलाको में मध्यम से भारी बारिश होने के कारण दो नेशनल हाइवे सहित कुल 400 सड़कों को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मंडी जिले में 221 और कुल्लू में 102 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) ने कहा कि नेशनल हाइवे-3 (मंडी-धर्मपुर रोड) और एनएच-305 (औट-सैंज रोड) भी बंद हैं।
अगले सात दिनों के लिए येलो अलर्ट
अधिकारियों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से 208 बिजली आपूर्ति ट्रांसफार्मर और 51 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं। वहीं इस बीच स्थानीय मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक राज्य के दो से सात जिलों के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने आगामी सात दिनों के लिए कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। बता दें कि शनिवार रात से राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई है।