दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश से जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या शुरू हो गई है. ऑफिस टाइमिंग के चलते ये समस्या और बढ़ने वाली है. बारिश के बीच लोग सुबह-सुबह ऑफिस के लिए निकले लेकिन जगह-जगह पानी भरने के चलते वाहनों की रफ्तार थम गई है और गाड़ियां रेगंती हुई नजर आ रही हैं. ऐसी स्थिति में दिल्ली के उन इलाकों से बचकर चलने की सलाह दी जाती है, जहां बारिश से जलजमाव होना तय है. हालांकि, बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिली है.
ताजा अपडेट के मुताबिक, नजफगढ़ रोड, बारापुला इलाके में सड़कों पर पानी भर गया है. बारिश के बाद नोएडा की सड़कों पर भी गाड़ियों का लंबा जाम है. कई इलाकों में सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं. हालांकि, दिल्ली में बारिश होते ही ट्रैफिक जाम आम समस्या है. यहां मिनटों का सफर घंटों में तय होता है.
बता दें कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मॉनसूनी बारिश का दौर जारी है. गुरुवार को जमकर बरसात के बाद आज, 6 अगस्त को भी सुबह की शुरुआत बारिश से हुई. मौसम विभाग ने आज पूरे दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली और आस-पास के इलाकों में लगातार तीन दिन यानी रविवार तक बारिश होने की उम्मीद है.