छत्तीसगढ़राज्य

रेलवे महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने डीजल एवं एचएचपी लोको शेड का किया निरीक्षण

रायपुर। 22 जुलाई 2025 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश द्वारा डीजल एवं एच.एच.पी. लोको शेड, रायपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान लोको शेड परिसर में नवनिर्मित भवन अनुभाग E4 एवं E6 का उद्घाटन किया गया। इस भवन में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त टेस्ट बेंचेस स्थापित किए गए हैं, जिनकी सहायता से विद्युत लोकोमोटिव के अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता तथा कार्यकुशलता में उल्लेखनीय वृद्धि सुनिश्चित होगी।

इसके अतिरिक्त, लोको शेड टेक्शन मोटर बेकिंग ओवन का भी उद्घाटन किया गया, जिसमें डाटा लॉगर की नवीनतम तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह प्रणाली मोटर अनुरक्षण कार्यों को और अधिक सटीक, सुरक्षित तथा उन्नत बनाएगी।

इस अवसर पर रामेन्द्र कुमार तिवारी, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर; एस. के. सहगल, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक; दयानंद, मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर; पीयूष गुप्ता, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर; एस. के. सिंह, मुख्य इंजीनियर (निर्माण); एवं सौरभ दवग्गर, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डी), रायपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह आयोजन रायपुर स्थित डीजल एवं एच.एच.पी. लोको शेड की तकनीकी क्षमताओं के निरंतर आधुनिकीकरण एवं प्रगतिशील विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे भारतीय रेल की परिचालन क्षमता तथा सेवा गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार की अपेक्षा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button