राहुल गांधी के भड़काऊ बयान के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा, पीएम मोदी की जाति को लेकर की थी टिप्पणी…
छत्तीसगढ़: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ पहुंचने पर पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी की थी। इसमें उन्होंने कहा कि मोदी को ओबीसी गुजरात की भाजपा सरकार ने बनाया है, पीएम मोदी जन्म से ओबीसी नहीं है। लोकसभा सांसद राहुल गांधी के जातिवाद व एक-दूसरे वर्ग को अपराध के लिए उकसाने वाले आरोप वाले बयान के खिलाफ जयपुर मेट्रो- द्वितीय की महानगर मजिस्ट्रेट कोर्ट-11 में इस्तगासा दायर हुआ है।
एडवोकेट विजय कलंदर की ओर से दायर इस्तगासे में कहा है कि 9 फरवरी को राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के छत्तीसगढ़ पहुंचने पर पीएम मोदी के खिलाफ बयान में कहा कि मोदी जन्म से ओबीसी नहीं है।वे कभी भी पिछड़ों के हक व हिस्सेदारी के लिए न्याय नहीं कर सकते। राहुल गांधी का सार्वजनिक तौर पर ऐसा बयान भारतीय नागरिकों के विभिन्न वर्गों या समुदायों को किसी अन्य वर्ग या व्यक्तियों के समुदाय के खिलाफ अपराध करने के लिए उकसाने के लिए दिया है, इस मामले में कानून कार्रवाई की जाए।