एंटरटेनमेंट

पुष्पा 2 द रूल 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ दुनियाभर में धमाल मचा रही है। वैश्विक स्तर पर यह फिल्म 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। साथ ही भारत में भी यह हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता का जश्न मनाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने आज दिल्ली में प्रशंसकों के लिए थैंक यू प्रेस मीट का आयोजन किया, जिसमें अलग अलग शहरों के एग्जिबिटर मौजूद रहे और उन्होंने फैंस के बीच पुष्पा 2 का क्रेज बयां किया।

1000 लोग रोज आ रहे फिल्म देखने
इस कार्यक्रम की शुरुआत सुकुमार निर्देशित फिल्म की शानदार सफलता का जश्न मनाने के लिए एक विशेष प्रोमो के साथ हुई। आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन मंच पर शानदार अंदाज में पहुंचे। पुष्पा 2 के मेकर्स द्वारा दिल्ली में आयोजित थैंक्यू प्रेस मीट में अल्लू अर्जुन भी मौजूद थे। इस मौके पर सीनियर एग्जिबिटर शशांक रजहाड़ा ने बताया कि पुष्पा 2 के हर शो में रोजाना करीबन 1000 लोग फिल्म देखने आ रहे हैं। ऐसा क्रेज आरजू और जंगली जैसी फिल्मों के दौरान देखने को मिलता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button