‘पुष्पा 2: द रूल’ की बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग, दूसरे वीकएंड तक धुआंधार कमाई
सफल तिकड़ी सुकुमार, अल्लू अर्जुन और देवी श्री प्रसाद के प्रतिष्ठित सहयोग से बनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग ली और दूसरे वीकएंड तक धुआंधार कमाई करती नजर आई। ‘पुष्पा 2’ अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और कुछ नए रिकॉर्ड कायम करने की चाह में कदम आगे बढ़ा रही है। हालांकि, दूसरे सोमवार को ही ‘पुष्पा 2’ का हाल बेहाल नजर आया। आया फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन पर गौर फरमा लेते हैं-
वीकएंड पर दिखी बंपर उछाल
पेड प्रीव्यू मिलाकर 175.1 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने वाली ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई में दूसरे रविवार को 21.01 प्रतिशत की उछाल देखी गई। फिल्म ने 11वें दिन 76.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर हर किसी को दंग कर दिया। मूवी ने 11 दिन में कुल 902.1 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़े।
दूसरे सोमवार को ही कलेक्शन 63.77 % धड़ाम
हालांकि, इसके 12वें दिन की कमाई के आंकड़े निराश करने वाले रहे। दूसरे सोमवार को कलेक्शन में 63.77 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 27.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका टोटल 929.85 करोड़ रुपये ही हो पाया। फिल्म ने तेलुगु भाषा से 5.45 करोड़ रुपये, हिंदी से 21 करोड़ रुपये और तमिल से महज 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।