मनोरंजन
‘पुष्पा 2’ सिनेमाघर में नहीं लगी तो भड़क उठा शख्स

तेलंगाना में मंचेरियल जिले के चेन्नूर शहर में स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके साथियों के खिलाफ थिएटर में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया है। दरअसल, शख्स और उसके साथी अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ देखने के लिए एक थिएटर में पहुंचे लेकिन वहां फिल्म नहीं लगी हुई थी। इसी पर सभी ने अपना आपा खो दिया और थिएटर में तोड़फोड़ के साथ ही उसके मालिक को भी धमकी दे डाली।
थिएटर में तोड़फोड़ और मालिक को दी धमकी
समूह ने कथित तौर पर थिएटर की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए और मुख्य आरोपी बज्जुरी विनय ने मालिक राजमल्ला गौड़ को धमकी दी कि अगर अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया गया तो वह उन्हें जान से मार देगा। इसके बाद, गौड़ ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।