Sports

आज शाम कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी पंजाब किंग्स

आज शाम कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी पंजाब किंग्स

आईपीएल-17 के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-आमने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. कोलकाता की टीम को अपने पिछले मैच में राजस्थान से 2 विकेट से हर का सामना करना पड़ा था. वहीं पंजाब को भी अपने आखिरी मैच में गुजरात से तीन विकेट की शिकस्‍त मिली थी.

आज के मैच में KKR जहां अपने होम ग्राउंड पर दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. वहीं, पंजाब की कोशिश प्‍लेऑफ की रेस में बने रहने की होगी, जिसके लिए उसे हर हाल में जीत की जरुरत है. चलिए जानते हैं कि इस रोमांचक मैच में पिच किसके लिए मददगार साबित हो सकती है. आइए इस मैच से जुड़े जरुरी आकड़ों पर नजर डालते है.

बता दें कि मौजूदा सीजन में श्रेयस अय्यर के नेतृत्‍व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 7 में से 5 मैच जीतकर इस समय प्‍वांइट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में 10 अंक के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज है. वहीं पंजाब किंग्‍स की टीम प्‍वाइंट्स 4अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्‍थान पर है जिसने आठ में से केवल दो मैच जीते है.

KKR vs PBKS हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्‍स के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में कोलकाता का पलड़ा भारी है. आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान कोलकाता ने 21 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, पंजाब किंग्‍स की टीम 11 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. ईडन गार्डन्‍स पर दोनों टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए हैं. यहां भी केकेआर हावी है, जिसने 9 जीत दर्ज की. पंजाब की टीम केवल तीन मैच जीतने में सफल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button