मध्य प्रदेश

जनसमस्या निराकरण पखवाडा : दिव्यांग बालक को मिला व्हील चेयर

जनसमस्या निराकरण पखवाडा : दिव्यांग बालक को मिला व्हील चेयर

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग के आदेषानुसार रायपुर जिला प्रषासन के साथ मिलकर नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा वार्डो में लगाये जा रहे जनसमस्या निवारण पखवाडा षिविर के तहत नगर निगम जोन 4 के पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड के सिमगा बस दुर्घटना स्मृति सामुदायिक भवन में लगाये गये षिविर की व्यवस्था का सभी स्टालों में पहुंचकर आयुक्त अबिनाष मिश्रा एवं सभापति श्री प्रमोद दुबे ने प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
सभापति प्रमोद दुबे एवं आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने षिविर स्थल के पास फौव्वारा चैक बैरनबाजार के समीप लाईबे्ररी भवन के कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान आयुक्त ने जोन 4 जोन कमिष्नर अरूण धु्रव को लाईबे्ररी भवन निर्माण में शेष बचे फिनिषिंग कार्य को शीघ्रता से जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु शीघ्रता से पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।
इसके पष्चात निगम सभापति प्रमोद दुबे ने रायपुर शहर के टिकरापारा निवासी शत प्रतिषत दिव्यांग बालक फुजल भारती को समाज कल्याण विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देषित कर तत्काल व्हील चेयर मंगवाकर उनके पिता श्री सुरेन्द्र भारती की उपस्थिति में प्रदत्त की । इस हेतु सुरेन्द्र भारती ने छत्तीसगढ़ शासन , जिला प्रषासन, नगर निगम रायपुर एवं सभापति श्री प्रमोद दुबे को हार्दिक धन्यवाद दिया। इस अवसर पर वार्ड 57 के पार्षद प्रतिनिधि बाकर अब्बास एवं जोन 4 के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button