छत्तीसगढ़

जनसमस्या निवारण पखवाड़ाः 7 वार्डो में शिविर, 2107 में से 1674 आवेदन शिविर में निराकृत

जनसमस्या निवारण पखवाड़ाः 7 वार्डो में शिविर, 2107 में से 1674 आवेदन शिविर में निराकृत

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के वार्डो में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाडा के अंतर्गत शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक लगाए जाने का सिलसिला जारी है। रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 70 वार्डो में जनसमस्या निवारण पखवाडा अंतर्गत शिविर हेतु प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रत्येक वार्ड में 1 शिविर लगाया जायेगा एवं उसमें रायपुर नगर पालिक निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागो के अधिकारीगण जनसमस्या सुनकर उसका यथासंभव त्वरित निराकरण करने निर्धारित समयावधि में उपस्थित रहेंगे।
नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा आज जनसमस्या निवारण पखवाडा के अंतर्गत जनसुविधा हेतु शिविर जोन 2 के रमण मंदिर वार्ड के सिंधू भवन, जोन 4 के मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड के सुभाष स्टेडियम, जोन 5 के पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड के अष्वनी नगर सामुदायिक भवन , जोन 6 के चंद्रषेखर आजाद वार्ड के डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन मठपुरैना पानी टंकी, जोन 7 के संत रामदास वार्ड के कालीमाता मंदिर कर्मा चैक के पास , जोन 9 के पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड के हाट बाजार कचना, जोन 10 के रानी दुर्गावती वार्ड के सिंधी धर्मषाला बजाज कालोनी में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के अंतर्गत षिविर लगाया गया।
जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा शिविर में महापौर श्री एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, धरसींवा विधायक श्री अनुज शर्मा, एमआईसी सदस्य श्री सहदेव व्यवहार, पार्षद सर्वश्री सूर्यकांत राठौड, मृत्यंुजय दुबे, भोला साहू, गोपेष साहू, श्रीमती सावित्री जयमोहन साहू, अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, स्वच्छ भारत मिषन के कार्यपालन अभियंता श्री रधुमणी प्रधान, सहायक अभियंता श्री योगेष कडु सहित संबंधित जोन कमिष्नरगण एवं कार्यपालन अभियंतागण शिविर में पहुंचे एवं रायपुर नगर पालिक निगम के विभिन्न विभागों सहित रायपुर जिला प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न शासकीय विभागों के स्टालों की प्रशासनिक व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार लगाए जा रहे जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा के नगर निगम के विभिन्न 7 वार्डो मेें लगाये गये शिविर में नागरिकों से कुल प्राप्त 2107 आवेदनों में से 1674 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही तत्काल निराकरण कर दिया गया। शेष 433 मांगों के त्वरित निदान हेतु सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए गये। रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा एवं धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने सभी नागरिकों से जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा शिविर में आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ प्राप्त करने का एक बार आव्हान किया है।
नगर निगम जोन 5 के पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 के क्षेत्र में लगाये गये जनसमस्या निराकरण पखवाडा षिविर में वार्ड पार्षद श्री मृत्युंजय दुबे ने डंगनिया शांति विहार कालोनी निवासी शत प्रतिषत दिव्यांग सुश्री सविता डोंगरे को समाज कल्याण विभाग की ओर से दैनिक जीवन में सुविधा हेतु तत्काल व्हील चेयर मंगवाकर षिविर स्थल पर प्रदत्त की। इस दौरान समाज कल्याण विभाग की सुश्री मोनिका यदु, जोन 5 जोन कमिष्नर श्री विमल शर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी गौरी शंकर साहू सहित दिव्यांग सविता के भाई अमित डोंगरे उपस्थित थे। उन्होने व्हील चेयर तत्काल प्रदत्त करने राज्य शासन, जिला प्रषासन एवं नगर निगम रायपुर को धन्यवाद दिया। आज लगाये गये भिन्न 7 वार्डो के जनसमस्या निवारण पखवाडा षिविर में पहुंचे नागरिको को आवेदन करने के मिनटो बाद तत्काल राषन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड प्रदत्त करने का सिलसिला निरंतर जारी रहा। महिलाओं ने बडी संख्या में श्रमकार्ड बनवाये जो उन्हें श्रम विभाग के स्टाल से तत्काल प्रदत्त कर दिये गये। इससे संबंधित हितग्राहियों ने त्वरित कार्यवाही कर प्रसन्नता व्यक्त कर शासन प्रषासन को धन्यवाद दिया।
दिनांक 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जोन 1 के नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड के ओषो भवन गुढियारी, जोन 2 राजीव गांधी वार्ड के पाटीदार भवन, जोन 3 के महात्मा गांधी वार्ड के मधुपिल्ले स्कूल पंडरी के स्थान पर नवीन स्थान लोधी समाज सामुदायिक भवन लोधी पारा, जोन 4 के ब्राम्हणपारा वार्ड के गंगाराम सामुदायिक भवन के स्थान पर नवीन स्थान सुत सारथी सामाजिक भवन सारथी चैक, जोन 5 के महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड के यादव समाज सामुदायिक भवन, जोन 7 के स्वामी आत्मानंद वार्ड के चिंताहरण हनुमान मंदिर पार्षद कार्यालय के पास, जोन 9 के डाॅ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड के जोन कार्यालय , जोन 10 के डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड के अमलीडीह सामुदायिक भवन जोन 10 कार्यालय, में जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा शिविर लगाया जायेगा।
स्थानीय नागरिक समस्याएं नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण का निराकरण शीघ्र अतिशीघ्र शिविर में अपेक्षित होता है. साथ ही नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियोंध्गलियों की साफ सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी फुटी नालियों का मरम्मत, सडकों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाईट के मरकरी बल्ब ट्यूब का बंद रहना आदि सारी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही शीघ्रता से किया जाना है. इससे स्थानीय प्रशासन में लंबित शिकायतों का निराकरण भी हो सकेगा। शिविर में करदाताओं को करो का भुगतान वार्ड में करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button