Raipur

घरों से गीला-सूखा कचरा अलग करने जनजागरण

घरों से गीला-सूखा कचरा अलग करने जनजागरण

रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोनों के तहत सभी 70 वार्डों के आवासीय क्षेत्रों में घरों में रहवासियों को घर का गीला कचरा ( रसोईघर, सब्जी वेस्ट से सम्बंधित ) एवं सूखा कचरा पृथक – पृथक करके निगम सफाई मित्र को सफाई वाहन में देने समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से प्रतिदिन अभियान चलाकर जागरूक बनाया जा रहा है. इस जनजागरूकता अभियान की सतत मॉनिटरिंग रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार अपर आयुक्त गणों, उपायुक्त गणों, जोन कमिश्नरगणों, स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन अभियंतागणों, जोन स्वास्थ्य अधिकारीगणों द्वारा की जाकर रहवासियों को घर का गीला एवं सूखा कचरा पृथक – पृथक करके हरे डस्टबिन में गीला एवं नीले डस्टबिन में सूखा कचरा पृथक करके निगम सफाई मित्र को प्रतिदिन सफाई वाहन में देने जागरूक बनाया जा रहा है.इस जनजागरण अभियान के फलस्वरूप नागरिक घर का गीला एवं सूखा कचरा पृथक – पृथक करके सफाई मित्र को सफाई वाहन में देने लगे हैँ. हरियाली दीदी श्रीमती पुष्पा साहू ने नगर निगम जोन क्रमांक 9 के महर्षि वाल्मीकि वार्ड के तहत विजय नगर मुख्य मार्ग स्थित निवास में घर का गीला कचरा हरे डस्टबिन एवं सूखा कचरा नीले डस्टबिन में पृथक – पृथक निगम सफाई मित्र को सफाई वाहन में देकर सभी नागरिकों से पर्यावरण सुधार हेतु सहभागिता दर्ज करवाने अपने – अपने घरों का गीला एवं सूखा कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर निगम सफाई मित्र को सफाई वाहन में देने अपील की है. हरियाली दीदी ने नगर निगम रायपुर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत गीला एवं सूखा कचरा घरों से पृथक – पृथक लेने चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान को सराहा एवं विश्वास व्यक्त किया कि निश्चित रूप से आगे चलकर इससे रायपुर शहर क्षेत्र का पर्यावरण में सुधार स्पष्ट परिलक्षित हो सकेगा.इस दौरान नगर निगम जोन 9 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button