छत्तीसगढ़राज्य

सफाई के लिए अभियान, टोल फ्री नम्बर से कराये शिकायत दर्ज

सफाई के लिए अभियान, टोल फ्री नम्बर से कराये शिकायत दर्ज

रायपुर. निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जोनों के समस्त वार्डों में जहां स्वच्छता अभियान प्रतिदिन सतत जारी है, वहीं जोनों की स्वास्थ्य विभाग की टीमें वार्डों में नागरिकों के मध्य स्वच्छता को लेकर लगातार जनजागरूकता अभियान प्रतिदिन चला रही हैँ. इस क्रम में नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं नगर निगम जोन क्रमांक 9 के जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के निर्देशानुसार जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू के नेतृत्व, स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी की उपस्थिति में जोन क्रमांक 9 के तहत आने वाले पण्डित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8 के क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बीएसयूपी आवासीय कॉलोनी परिसर में पहुंचकर जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहाँ के रहवासियों को प्रतिदिन नियमित रूप से अपने घरों का सूखा और गीला कचरा पृथक – पृथक करके सफाई मित्र को सफाई वाहन में देकर आवासीय कॉलोनी क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का आव्हान किया है. सूखा और गीला कचरा पृथक करके ना देने की स्थिति में जुर्माना की कार्यवाही नियमानुसार किये जाने की जानकारी रहवासियों को दी गयी है. सफाई मित्र सफाई वाहन डोर टू डोर कलेक्शन हेतु आवासीय परिसर में ना आने की स्थिति में अनुबंधित कंपनी रामकी ग्रुप के टोल फ्री नम्बर 18002709992 पर कॉल करके इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करवाने कहा गया है, ताकि ऐसी स्थिति में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था को शिकायत के आधार पर सुधारकर शिकायत का त्वरित निदान समुचित माध्यम से करवाया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button