ACB के छापे में इंजीनियर के यहां मिली करोड़ों की संपत्ति

जयपुर। राजस्थान में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो ने पीडब्लूडी विभाग के अधिशाषी अभियंता के ठिकानों पर रेड की। राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो ने पीडब्लूडी विभाग के अधिशाषी अभियंता दीपक मित्तल के कई ठिकानों पर रविवार सुबह छापेमारी की। यह कार्रवाई जयपुर, उदयपुर, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर और हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित मित्तल के ठिकानों पर एक साथ की गई। इस दौरान एसीबी को नकदी, सोने-चांदी के जेवरात, प्लॉट, बैंक बैलेंस और निवेश से जुड़ी करोड़ों की बेनामी संपत्ति का पता चला है।
छापे में मिला करोड़ों का काला धन
एसीबी टीम को मित्तल के जयपुर स्थित आवास से करीब 50 लाख रुपये नकद, आधा किलो सोने के जेवर और करीब 1.5 किलो चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। इसके अलावा जयपुर, उदयपुर और अजमेर में करोड़ों की लागत से खरीदी गई एक दर्जन से अधिक संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है।
बेनामी संपत्तियों का ब्योरा
जयपुर में 4 प्लॉट – कुल कीमत 1 करोड़ रुपये
उदयपुर में 9 प्लॉट – कुल कीमत 1.34 करोड़ रुपये
ब्यावर व अजमेर में 3 प्लॉट – कुल कीमत 6.50 लाख रुपये
18 बैंक खातों में जमा राशि – 40 लाख रुपये
म्यूचुअल फंड निवेश – 50 लाख रुपये
वाहनों की कुल कीमत – 15 लाख रुपये
बैंक लॉकरों की तलाशी अभी जारी
एसीबी की जांच के दौरान पता चला कि मित्तल ने अपनी वैध आय से 4.02 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित की है।
बच्चों की महंगी पढ़ाई और अन्य दस्तावेज भी बरामद
एसीबी को मित्तल के बच्चों की पढ़ाई से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। उनके बच्चे जयपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी और एम्स गोरखपुर में पढ़ाई कर रहे हैं। इन संस्थानों में उनकी अब तक की करीब 70 लाख रुपये की फीस का हिसाब मिला है। इसके अलावा कई बीमा पॉलिसियों में निवेश के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।