
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम दोपहर करीब 12:15 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू होगा, जहां प्रधानमंत्री मोदी उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।
‘वीर बाल दिवस’ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों—बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी—की अद्वितीय बहादुरी और बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। कम उम्र में दी गई उनकी शहादत भारतीय इतिहास के सबसे मार्मिक और प्रेरणादायक अध्यायों में शामिल है, जो अत्याचार के सामने अटूट साहस और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है।
इस दिवस को मनाने की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने जनवरी 2022 में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दौरान की थी। तब से हर वर्ष यह दिवस पूरे देश में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है।

