एंटरटेनमेंट
बेटी मालती के साथ विदेश लौटी Priyanka Chopra, सोशल मीडिया में आई तस्वीर
बेटी मालती के साथ विदेश लौटी Priyanka Chopra, सोशल मीडिया में आई तस्वीर

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी दिनों से भारत में हैं. जिसके बाद अब वो अपनी बेटी मालती और पति निक जोनस के साथ 31 मार्च को विदेश रवाना हो गई हैं. एक्ट्रेस सुबह बेटी मालती को सीने से चिपकाए मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं. साथ दिखे पति निक जोनस ने इशारों में सभी से शोर ना करने का इशारा किया, ताकि उनकी बिटिया नींद से ना जाग जाए.
बता दें कि प्रियंका, निक और मालती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रियंका चोपड़ा ने इस बार इंडिया में कई सारे इवेंट्स में बेटी और पति हिस्सा लिया है. उन्होंने दिल्ली में होली भी मनाई. बहन मन्नारा चोपड़ा की बर्थडे पार्टी में भी शरीक हुईं.