पृथ्वीराज सुकुमारन ने की अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की जमकर तारीफ
पृथ्वीराज सुकुमारन ने की अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की जमकर तारीफ
बड़े मियां छोटे मियां इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान मलयालम अभिनेता ने बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ काम करने के अपने अनुभव और बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की जमकर तारीफ भी की।
पृथ्वीराज ने कहा कि टाइगर के पास पास सुपर-डुपर स्टार बनने के लिए सब कुछ है। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर की प्रशंसा करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई की उनके जैसे फिल्मकार के साथ उन्हें आगे भी मौका मिलेगा जो जानते हैं कि अभिनेता का कैसे उपयोग करना है।
पृथ्वीराज ने आगे अक्षय कुमार के कला के प्रति समर्पण पर भी बात की। उन्होंने ‘नाम शबाना’ की शूटिंग के समय को याद करते हुए उनके सहयोग को याद किया, जिसमें अक्षय ने न केवल अभिनय किया था, बल्कि फिल्म के निर्माताओं में से भी एक थे।