
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों में हो रही लगातार प्रगति की समीक्षा की और प्रमुख क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति श्री ट्रंप ने दोहराया कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए भारत और अमेरिका साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।
एक्स पर पोस्ट में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लिखा:
“राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत सौहार्दपूर्ण और सार्थक बातचीत हुई। हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।


