मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने नहीं दी भारतीय विमान के इस्तेमाल की इजाजत, 14 वर्षीय लड़के की मौत
Maldives: मालदीव में एक 14 वर्षीय लड़के की शनिवार को उस समय मौत हो गई जब राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कथित तौर पर उसे एयरलिफ्ट के लिए भारत द्वारा उपलब्ध कराए गए डोर्नियर विमान के इस्तेमाल की मंजूरी देने से इनकार कर दिया. मालदीव में राष्ट्रपति के इस फैसले का जोरदार विरोध हुआ है.
मालदीव और भारत के बीच रिश्ते पहली की तरह नहीं रहे हैं, इनमें खटास आ गई है। ये कड़वाहट उस समय आई जब मालदीव के मंत्रियों ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद से लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। अब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के एक गलत फैसले ने 14 साल के मासूम की जान ले ली। दरअसल, बच्चे को मेडिकल इमरजेंसी के लिए भारतीय डोर्नियर विमान की जरूरत थी, जिसकी अनुमति मालदीव सरकार नहीं दी। इलाज में देरी के चलते शनिवार को बच्चे की जान चली गई।
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार की है। लड़के को ब्रेन ट्यूमर था और स्ट्रोक आने पर उसकी हालत गंभीर हो गई। इसके बाद उसके परिवार ने उसे गैफ अलिफ विलिंगिली स्थित उसके घर से राजधानी माले ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस का अनुरोध किया था। परिवार का आरोप है कि अधिकारी तुरंत चिकित्सा निकासी की व्यवस्था करने में असफल रहे।