रायपुर। भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वदेशी मेला 2024-25 का आयोजन 27 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 को साईंस काॅलेज मैदान में संपन्न होगा। प्रदेश में संपन्न होने वाले प्रतिष्ठित स्वदेशी मेले का लोग वर्षभर इंतजार करते है। जिसमें विविध स्वदेशी वस्तुओं के स्टाल लगते है। सुई से लेकर बड़े मशीनरी स्तर की सभी वस्तुएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होती है। प्रतिदिन विविध प्रतियोगिताएं जिसमे मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, समूह नृत्य प्रतियोगिता जैसी अनेकों प्रतियोगिताओं में हजारों प्रतिभावान लोगों को एक मंच दिया जाता है।
विभिन्न राज्यों की संस्कृति को प्रस्तुत करने की भी एक अभिनव पहल मेले के आयोजन के दौरान की जाती है जिसमें गुजरात, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, आंध्रा व अन्य राज्यों की प्रस्तुति सांस्कृतिक कार्यक्रम और राज्यों के प्रसिद्ध खान पान के स्टाल लगाए जाते है। लोकनृत्य लोक संस्कृति छत्तीसगढ़ के पारम्परिक कला को मंच पर कलाकार प्रतिदिन प्रस्तुत करते है। स्वदेशी का भाव लिए स्वदेशी को बढ़ावा देने 350 से अधिक विविध स्टाल मेले में सम्मिलित हो रहे। प्रतिदिन समसामयिक विषयों ज्वलंत विषयों विचार संगोष्ठी का आयोजन भी इस दौरान किया जाएगा जिसमें विषय विशेषज्ञ संबंधित विषय पर चर्चा के दौरान उपस्थित रहेंगे।
इस हेतु इस वर्ष मेला आयोजन समिति के संयोजक प्रवीण मैशीरी, सहसंयोजक अमरजीत सिंह छाबड़ा एवं मनीषा सिंह को बनाया गया है। प्रतियोगिता प्रभारी और पूरे मेला को व्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु समितियां बनाई गई है जो निम्नानुसार है-
संरक्षक डाॅ. राजेन्द्र दुबे,, मोहन पवार, गोपाल कृष्ण अग्रवाल श्रीमती षीला षर्मा, उमेष अग्रवाल, सुषील मालानी, जगदीष पटेल, श्रीमती सुलोचना बंका, श्री अमर बंसल, श्री युगबोध अग्रवाल सहसंयोजकः- अमरजीत सिंह छाबड़ा एवं श्रीमती मनीषा सिंह कार्यक्रम संयोजकः- विनय षर्मा मेला महिला प्रमुख – श्रीमती आरती दुबे मेला महिला सह- प्रमुख डाॅ. ईला गुप्ता अतिथि सत्कारः- वर्धमान सुराना डाॅ. सलीम राज, आशु चंद्रवंशी विपणन प्रबंधनः- प्रवीण देवड़ा, कन्हैया महतो, अजीत द्विवेदी, ललित जैन सेमीनार प्रभारीः- डाॅ. ईला गुप्ता, डाॅ. पी. एल चैधरी, रविकांत जायसवाल, दिलीप धनगर मंच व्यवस्थाः- सुधीर फौजदार, बिट्टु षर्मा ,बिहारी होतवानी व्यवस्था समन्वयकः- संजय ठाकुर प्रचार-प्रसार विज्ञापनः- इंदिरा जैन, देवेन्द्र गुप्ता, मंजूला जैन, राजीव चक्रवर्ती, सुनील चैधरी सोषल मिडियाः- विषाल धुरा, वंदना सिन्हा कार्यालय प्रमुख चितरंजन ठाकुरश् चिकित्सा व्यवस्थाः-डाॅ. राकेश मिश्रा, डाॅ. आनंद षर्मा प्रांतीय सांस्कृतिक समागम:- विवेक बर्धन, श्रीमती भावना टांक, श्रीमती हर्षिला रूपाली, श्रीमती सुमन सिंह, श्रीमती भवानी राव, श्रीमती लक्ष्मी यादव, श्रीमती सीमा कटंकर, श्रीमती उमा शुक्ला, श्रीमती सुमन मुथा, श्रीमती नीलम वर्मा, श्रीमती सुनीता पाठक, श्रीमती कल्पना चाकी, श्रीमती नूतन पातोड़े, श्रीमती धनेश्वरी बंछौर, श्रीमती हर्षिता लांजेवर, श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती अर्चना भाकरे, श्रीमती चंद्रकला क्षत्रिय श्रीमती निधि झा, श्रीमती शकुंतला श्रीवास, श्रीमती लता चैधरी, श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती कमल रंधावा, श्रीमती प्रीति दास मिश्रा, निर्मल सिंह क्षत्रिय, रेहाना खान, सुधीर टांक,शशि यादव, श्रीमती सविता मौर्या, नंदिनी ठाकुर, श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा, श्रीमती शीला प्रजापति, मावजी भाई पटेल, अमित वर्मा, श्रीमती नीलम वर्मा, श्रीमती लक्ष्मी जिलहरे, शिल्पी सोनवानी, अश्विनी प्रभाकर दिग्विजय भाकरे, शंकर त्रिपाठी, नितिन अग्रवाल, सुशील जंभुलकर, राहुल देव पंत ,राजमोहन बाग जयेश पांचाल, जी आर जगत, तृप्ति चैहान, भावेष सेन, नमित साहू, धर्मेंद्र कौशिक।