कोरबा । कोरबा पुलिस की सजगता ने एक युवती की जान बच गई। भवानी मंदिर के पास दर्री डैम हसदेव नदी के उपर बने नए पुल से युवती छलांग लगाकर जान देने जा रही थी। इस बीच पुलिस की नजर लड़की पर पड़ गई। पुलिस तत्काल हरकत में आई और उसका हाथ पकड़कर उपर खींच लिया।
बताया जा रहा है कि युवती काफी समय से डैम के ऊपर घूम रही थी और मोबाइल पर बातचीत करते हुए रो रही थी। राहगीरों की नजर उस पर पड़ी तो लगा कि किशोरी परेशान है, कोई अनहोनी हो सकती है। इस अंदेशा से दर्री थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस उसे समझाने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान अचानक उसने छलांग लगा दी। हालांकि पुसिकर्मियों ने हाथ पकड़कर उसे ऊपर खींच लिया।
पुलिस ने युवती से काफी पूछताछ की, लेकिन उसने छलांग लगाने की पीछे की वजह नहीं बताई। दर्री पुलिस ने बताया कि युवती के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है और जानकारी ली जा रही है। फिलहाल इस पूरे मामले में युवती की जान बच गई और आगे की जांच की जा रही है।