
बिलासपुर। सूचना मिली कि ग्राम चपोरा चॉपी बॉध के पास जंगल में भारी संख्या में जुआरी जुआ खेल रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर, वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर ग्राम चपोरा चॉपी बॉध के जंगल में रेड कार्यवाही कर 10 जुआड़ी को जुआ खेलते हुये पकड़े 1. अमित कुमार वाल्मिकी निवासी गोडपारा बिलासपुर, 2. शाहिद कुरैशी निवासी खपरगंज बिलासपुर, 3. गुलशन नामदेव निवासी मसानगंज बिलासपुर, 4. शहबाज खान निवासी मध्य नगरी चौक बिलासपुर, 5. आशीष कुमार निवासी तालापारा बिलासपुर, 6. नितेश नागदोने निवासी अबेडकर नगर बिलासपुर, 7. मोहम्मद सलीम शेख निवासी तालापारा बिलासपुर, 8. गोलु कुमार ऊर्फ लक्ष्मीनारायण निवासी मगरपारा बिलासपुर, 9. संतोष कुमार पाण्डेय निवासी पुलिस लाईन महिला थाना के पीछे बिलासपुर, 10. शेख अख्तर हुसैन निवासी ईदगाह चौक बिलासपुर का होना पाया गया जिनके कब्जे से नगदी रकम 83030 रूपये, 1-1 नग मों. फोन, 05 नग मोटर सायकल 52 पत्ती ताश, एक कबंल व एक बोरी पानी पाऊच जुमला कीमती करीबन 333030 रूपये को जप्त कर उक्त जुआड़ियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
1. अमित कुमार वाल्मिकी पिता दिनेश कुमार वाल्मिकी उम्र 37 वर्ष निवासी गोडपारा बिलासपुर,
2. शाहिद कुरैशी पिता शेख सुलेमान उम्र 45 वर्ष निवासी खपरगंज बिलासपुर,
3. गुलशन नामदेव पिता परमानंद नामदेव उम्र 34 वर्ष निवासी मसानगंज बिलासपुर,
4. शहबाज खान पिता नजर मोहम्मद उम्र 31 वर्ष निवासी मध्य नगरी चौक बिलासपुर,
5. आशीष कुमार पिता स्व नागेश आंनद बहेलिया उम्र 35 वर्ष निवासी तालापारा बिलासपुर,
6. नितेश नागदोने पिता स्व सुशील महर उम्र 33 वर्ष निवासी अबेडकर नगर बिलासपुर,
7. मोहम्मद सलीम शेख पिता रसीद समद उम्र 42 वर्ष निवासी तालापारा बिलासपुर,
8. गोलु कुमार ऊर्फ लक्ष्मीनारायण पिता विनोद सतनामी उम्र 34 वर्ष निवासी मगरपारा बिलासपुर,
9. संतोष कुमार पाण्डेय पिता राकेश कुमार पाण्डेय उम्र 32 वर्ष निवासी पुलिस लाईन महिला थाना के पीछे बिलासपुर,
10. शेख अख्तर हुसैन पिता शेख शब्दर उम्र 42 वर्ष निवासी ईदगाह चौक बिलासपुर।