Hindi newsअपराधमध्य प्रदेशराज्यविविध
नकली सामान बेचने वाली फैक्ट्रियों पर पुलिस का छापा, लाखों का माल जब्त…
इंदौर: ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ पुलिस सक्रिय हुई। प्यूमा, लिवाइस, केल्विन जैसे नकली गारमेंट फैक्ट्री पर छापे मार कार्रवाई करते हुए लाखों का माल जब्त किया है। साथ ही पुलिस इस पूरे माल में कड़ाई से पूछताछ कर फैक्ट्री संचालक और उसके दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया।
दरअसल, इंदौर की सदर बाजार पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत फैक्ट्री मालिक सहित दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। सदर बाजार पुलिस को ब्रांडेड कंपनी गवर्नमेंट की तरफ से शिकायत हुई थी। जिसमें बताया गया कि प्यूमा, लिवाइस, केल्विन की नकली टी-शर्ट अंडरगारमेंट्स बनकर तैयार किए जाते हैं।
बताया जा रहा है की, पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर चार लाख के ब्रांडेड कंपनी की नकली गारमेंट्स को जब्त किया है। वहीं पुलिस कड़ाई से पूछताछ करने में जुटी हुई है।