छत्तीसगढ़राज्य

नशे के सौदागर को पुलिस ने पकड़ा, 20 लाख की अफीम बरामद

बिलासपुर। आईजी संजीव शुक्ला और एसपी रजनेश सिंह के निर्देष पर नशे के अवैध कारोबारियो की जड तक पहुॅच कर एण्ड-टू-एण्ड कार्यवाही दौरान राज्य विषेष शाखा को सूचना मिली कि महराष्ट्र पासिंग ट्रक में ’’अवैध मादक पदार्थ अफीम’’ की सप्लाई हो रही है सूचना से पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा ए.सी.सी.यू. बिलासपुर (सायबर सेल) व थाना प्रभारी मस्तुरी को कार्यवाही के निर्देष दिये गये, उपरोक्त सूचना को टेक्निकल इन्ट के आधार पर वेरिफाई कर जांजगीर-बिलासपुर नेषनल हाईवे 49 पर जांजगीर से बिलासपुर ओर से आती हुई को ट्रक क्रमांक एम.एच. 19 जे.डी. 7613 को पाराघाट टोल प्लाजा बेरियर के पास रोककर तलाष कर वाहन चालक नवनूर सिंह निवासी अमृतसर पंजाब के कब्जे से मादक पदार्थ अफीम 02 कि. ग्राम किमती करीब 2,50,000 रू जप्त किया गया है। मामले में थाना मस्तुरी में अपराध क्रमांक 1004/24 धारा 18 नारकोटिक्स एक्ट दर्ज कर विधिअनुसार कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया जाता है।

गिरफ्तार आरोपी नवनूर सिंह से नषे की सामग्री ’’अफीम’’ के संबंध में पुछताछ की गई जो बताया कि यह दिनाॅक 04.11.24 को गुमला झारखण्ड से ट्रक क्रमांक एम.एच. 19 जे.डी. 7613 में लोहे का पाईप लोड कर सूरत, गुजरात के लिये निकला था। रास्ते में रांची-गुमला रोड के पास से अफीम लेकर भूसावल, महाराष्ट्र छोडने जा रहा था कि इसे मस्तुरी के पास पुलिस ने पकड लिया गया आरोपी पहले भी इसी तरह अफीम की सप्लाई कर चूका है जिसके संबंध में जांच की जा रही है। नषे के कारोबार में संलिप्त रांची व भुसावल के ड्रग हैण्डलर व अन्य लोगो की जानकारी एकत्र कर उनके विरूद्ध भी एण्ड-टु-एण्ड कार्यवाही की जावेगी।

जप्त सामग्री:-
मादक पदार्थ अफीम 02 किलो ग्राम अनुमानित कीमत 20 लाख रू।
ट्रक क्रमांक एम.एच. 19 जे.डी. 7613 किमती करीब 25 लाख रू।
ट्रक में लोड लोहे का पाईप वजन 25 टन किमती 15 लाख रू।
01 न सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन व सिम किमती 10000 रू।
जप्तषुदा सामग्री कुल किमती करीब 60 लाख रू।

गिरफ्तार आरोपी:- नवनूर सिंह पिता बाज सिंह उम्र 28 साल साकिन ग्राम गग्गूबुआ तर्न तरण थाना सदर जिला अमृतसर पंजाब पिन कोड 143302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button