बिलासपुर। मुखबीर सूचना मिला की तैयबा चैक तालापारा में मुदस्सीर उर्फ मुसाफिर उर्फ राजा अहमद नामक व्यक्ति लोहे का एक धारदार तलवार लेकर सार्वजनिक जगह तैयबा चैक तालापारा में तलवार लहराते हुए लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है। उक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक उमेश प्रसाद गुप्ता को निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँचा जहाँ एक व्यक्ति लोहे का तलवार दिखाकर लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकडकर हिरासत में लेकर उसे पुछताछ करने पर अपना नाम मुदस्सीर उर्फ मुसाफिर उर्फ राजा अहमद पिता मंजूर अहमद उम्र 20 वर्ष निवासी तैयबा चैक तालापारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर (छ.ग.) का निवासी होना बताया जिसके कब्जे से एक नग लोहे का तलवार को विधिवत जप्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
नाम आरोपी:-
मुदस्सीर उर्फ मुसाफिर उर्फ राजा अहमद पिता मंजूर अहमद उम्र 20 वर्ष निवासी तैयबा चैक तालापारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर (छ.ग.)