
बिलासपुर। प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है, कि रिपोर्ट से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा नाबालिक बालिका को तत्काल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने दिये गये निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एसीसीयू एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चकरभाठा उत्तम साहू द्वारा सायबर सेल बिलासपुर की मदद से लोकेशन लेकर टीम खारसिया जिला रायगढ रवाना किया गया जहां आरोपी मन्नु सारथी के कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाये। घटना के संबंध में आरोपी से पुछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
नाम आरोपी – मन्नु सारथी पिता स्व. छोटेलाल सारथी उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 08 गोकुलगंज मोती सागरपारा सीतामणी थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.)