पीएम मोदी के कैबिनेट का मंत्रियों को विभागों का आबंटन, अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय
पीएम मोदी के कैबिनेट का मंत्रियों को विभागों का आबंटन, अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 जून) को एनडीए गठबंधन की नई सरकार के 71 मंत्रियों के साथ शपथ ली. इनमें से 30 कैबिनेट मंत्री, पांच स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री हैं. रविवार (9 जून) को हुई मोदी कैबिनेट की पहली बैठक के बाद बीजेपी ने गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय अपने पास रखे हैं.
किसके हिस्से कौन-सा मंत्रालय
मोदी कैबिनेट में अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय तो राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विदेश मंत्रालय एस जयशंकर के पास ही है. वहीं नितिन गडकरी को फिर से सड़क परिवहन मंत्रालय दिया गया है. अजय टम्टा, हर्ष मल्होत्रा को सड़क परिवहन राज्य मंत्री बनाया गया है. निर्मला सीतारमन को फिर से वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दो मंत्रालय दिए गए हैं. उन्हें ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री बनाया गया. जीतन राम मांझी को एमएसमई (MSME) मंत्रालय दिया गया है. शोभा करंदलाजे के एमएसएमई राज्य मंत्री होंगी. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्री बनाया गया है.
धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्री बनाया गया है.
नाम मंत्रालय/विभाग
अमित शाह गृह मंत्रालय
राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय
एस जयशंकर विदेश मंत्रालय
नितिन गडकरी सड़क परिवहन मंत्रालय
अश्विनी वैष्णव सूचना एवं प्रसारण, रेल मंत्रालय
शिवराज सिंह चौहान कृषि मंत्रालय
मनोहर लाल खट्टर ऊर्जा, शहरी विकास मंत्रालय
सीआर पाटिल जलशक्ति मंत्रालय
मनसुख मांडविया श्रम मंत्रालय
जेपी नड्डा स्वास्थ्य मंत्रालय
चिराग पासवान खेल मंत्रालय
किरेन रिजिजू संसदीय कार्यमंत्री मंत्री