एंटरटेनमेंट
पीएम मोदी ने इस गाने में मार्शल आर्ट्स के दृश्य दिखाए जाने से खुश हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 120वें एपिसोड में सिनेमा जगत की बात की। पीएम मोदी ने कहा “हमारे स्वदेशी खेल अब लोकप्रिय संस्कृति का हिस्सा बन रहे हैं। मशहूर रैपर हनुमानकाइंड का नया गाना ‘रन इट अप’ इन दिनों काफी मशहूर हो रहा है। इसमें कलारीपयट्टू, गतका और थांग-ता जैसी हमारी पारंपरिक मार्शल आर्ट को शामिल किया गया है।
रन इट अप’ गाने में क्या है?
आपको बता दें कि रैपर हनुमानकाइंड का गाना ‘रन इट अप’ तीन हफ्ते पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इसमें काफी उत्तेजक रैप है। इसमें कई भारतीय कलाओं को दिखाया गया है। इस गाने को अब तक दो करोड़ 74 लाख व्यूज मिल चुके हैं। गाने को 17 लाख लोगों ने लाइक किया है। गाने का निर्देशन बिजोय शेट्टी ने किया है।