
दिल्ली। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली वालों ने भाजपा को सेवा का मौका दिया है. दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने का मौका दिया है. दिल्लीवासियों को सिर झुकाकर नमन करता हूं. मैं दिल्लीवासियों का आभार करता हूं. इसके बाद पीएम मोदी ने AAP पर ‘AAAA’ अटैक करते हुए कहा, “आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आप-दा की हार हुई है. इस नतीजे में भाजपा के कार्यकर्ताओं की दिन रात की मेहनत चार चांद लगा देता है. सभी बीजेपी कार्यकर्ता इस जीत के हकदार हैं. मैं सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देता हूं. आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक दिल्ली की जनता है. जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उन्हें सच से सामना हो ही गया.”
“तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण पर भरोसा”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “दिल्ली के नतीजों ने ये भी साबित कर दिया कि राजनीति में शार्टकट और झूठ-फरेब के लिए कोई जगह नहीं है.शार्टकट वालों का दिल्ली की जनता ने शार्ट सर्किट कर दिया. आज के नतीजे दिखाते हैं कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के लिए देश में कितना भरोसा है. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हमने पहले हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया. फिर महाराष्ट्र में बनाया. अब दिल्ली में नया इतिहास रच दिया. दिल्लीवासी भाजपा की जीत और ‘आप-दा’ से राहत मिलने का जश्न मना रहे हैं. दिल्लीवासियों को मेरी गारंटी है कि सबका साथ, सबका विश्वास, पूरी दिल्ली का विकास. आज अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को शानदार जीत मिली है. हर वर्ग ने भाजपा को वोट दिया है. आज देश तुष्टिकरण नहीं, बल्कि भाजपा के संतुष्टिकरण पर भरोसा कर रहा है.”
एक कार्यकर्ता को देख टोका
पीएम मोदी जब भाषण दे रहे थे, तो एक कार्यकर्ता की तबीयत उन्हें खराब लगी. शायद भीड़ के कारण उन्हें चक्कर आ गया था. पीएम मोदी की नजर पड़ी तो भाषण रोक बोले, “जरा इनको देखिए, नींद आ रही है या तबीयत खराब है. आप पानी पिलाइये. थोड़े Un-Easy लग रहे हैं.”