उत्तर प्रदेशराज्य
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से सभास्थल के लिए हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए है। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से सभास्थल के लिए पीएम रवाना हो गए है । पीएम बनौली सभास्थल में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।पीएम मोदी वाराणसी के सेवापुर के बनौला गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी जनसभा स्थल से काशी सहित देश के किसानों को सौगात देने वाले है। अधिकारियों के अनुसार पीएम मोदी वाराणसी में 2200 करोड़ की लागत की करीब 38 परियोजनाओं का लोकार्पण (PM Modi Kashi Visit) और 14 परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले है। वहीं पीएम देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे।