छत्तीसगढ़राज्य

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय इथियोपिया दौरे पर रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन की राजकीय यात्रा के लिए इथियोपिया रवाना हुए। जॉर्डन की आधिकारिक यात्रा संपन्न करने के बाद जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला II ने पीएम मोदी को विदाई दी।

इससे पहले पीएम मोदी ने जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला II के साथ अम्मान में जॉर्डन म्यूज़ियम का दौरा किया। जॉर्डन के क्राउन प्रिंस खुद कार ड्राइव कर पीएम मोदी को म्यूजियम लेकर गए । क्राउन प्रिंस पैगंबर मोहम्मद की 42वीं पीढ़ी के वंशज हैं। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पोस्ट में तस्वीर साझा करते हुए पीएम मोदी ने बताया, “महामहिम रॉयल क्राउन प्रिंस अल-हुसैन बिन अब्दुल्ला II के साथ द जॉर्डन म्यूजियम जाते हुए।”

पीएम मोदी ने अपनी जॉर्डन यात्रा के नतीजों के बारे में बताया और कहा कि ये दोनों देशों के बीच पार्टनरशिप का “एक सार्थक विस्तार” है। प्रधानमंत्री ने कल सोमवार को अल हुसैनिया पैलेस में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला II से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार को 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखने का प्रस्ताव दिया।

पीएम मोदी सोमवार दोपहर अम्मान पहुंचे थे, जहां से उन्होंने अपने तीन देशों के दौरे की शुरुआत की। इस दौरे में इथियोपिया और ओमान भी शामिल हैं-ये सभी ऐसे देश हैं जिनके साथ भारत के पुराने सभ्यतागत संबंध हैं, साथ ही व्यापक समकालीन द्विपक्षीय संबंध भी हैं।

तीन देशों की राजकीय यात्रा के दूसरे चरण में आज पीएम मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबीय अहमद अली के निमंत्रण पर 16–17 दिसंबर, 2025 को इथियोपिया का दौरा कर रहे हैं। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का 15 साल में पहला इथियोपिया दौरा है। इथियोपिया की सड़कों पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button