बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने एवं अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करने एवम सोशल मीडिया/नेटवर्क के माध्यम से असामाजिक पोस्ट वायरल करने वालो के विरुद्ध कारवाही हेतु निर्देश पर लगातार सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म में निगाह रखी जा रही है, जिसके तारतम्य में सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति व्हाटअप में चाकू के साथ अपनी फोटो डालकर स्टेट्स लगाकर वायरल कर रहा है, जिसके संबंध में पता साजी करने पर पता चला कि, करबला बिलासपुर का रहने वाला शेख अकरम खान अपनी चाकू के साथ फोटो व्हाट्स में वायरल किया है एवम दिनांक 12.01.2025 को करबला चौक कोदू होटल के पास चाकू लेकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है, मुखबिर की सूंचना के आधार पर करबला चौक में दबिश देकर आरोपी शेख अकरम खान पिता शेख रियाज खान उम्र 18 साल साकिन करबला चौक कुम्हारपारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर के कब्जे से एक नग स्टील का धारदार नुकीला लंबा चाकू को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा।
नाम आरोपी- शेख अकरम खान पिता शेख रियाज खान उम्र 18 साल साकिन करबला चैक कुम्हारपारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ. ग.