जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से विभिन्न आय वर्गों के लिए एक बार फिर प्रीमियम प्रॉपर्टी ऑक्शन शुरू किया गया है। काफी समय बाद शुरू की गई ई-नीलामी को लेकर आमजन में काफी उत्साह देखने को मिला।
142.54 करोड़ की सम्पत्ति की ई-नीलामी
राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर 2024 को आयोजित किए गए प्रीमियम प्रॉपर्टी ऑक्शन में लगभग 142.54 करोड़ की आवासीय व व्यवसायिक सम्पत्तियों का निस्तारण किया गया। जिसके तहत जयपुर, भिवाड़ी ,फलौदी,बीकानेर, अलवर,जोधपुर में छोटे व बड़े व्यावसायिक एवं आवासीय भूखंड तथा निर्मित मकान शामिल हैं।
प्रीमियम प्रॉपर्टी ऑक्शन में ई-नीलामी के तहत कुल 54 सम्पत्तियों के निस्तारण से आवासन मण्डल लगभग 142.54 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित करेगा । जिसके तहत जयपुर से 90 करोड़ 69 लाख 59 हज़ार , जोधपुर से 23 करोड़ 63 लाख 46 हज़ार ,अलवर तथा भिवाड़ी में 27 करोड़ 31 लाख 48 हज़ार , बीकानेर में 14 लाख 93 हज़ार और चूरू में 64 लाख 38 हज़ार की आय आवासन मण्डल को होगी।
काफी समय बाद ई-नीलामी, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग-आयुक्त
आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने कहा कि राजस्थान आवासन मंडल के प्रति आमजन का विश्वास प्रीमियम प्रॉपर्टी ऑक्शन में भी देखने को मिला है।मण्डल ने लंबे अरसे बाद हो रही इस नीलामी का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जिसके फलस्वरूप अधिक संख्या में लोगों ने इस नीलामी में भाग लिया ।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी आवासन मण्डल की ओर से इसी तरह की योजनाओं के जरिये आमजन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में ऐसी योजनाओं का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।
उल्लेखनीय है की प्रीमियम प्रॉपर्टी ऑक्शन अब आगामी 7 से 9 ऑक्टूबर एवं 14 से 16 तथा 21 से 23 ऑक्टूबर को होगा । आॅनलाइन प्रस्ताव देने के लिए आवासन मंडल की वेबसाइट rhb.rajasthan.gov.in पर पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है।