पैट कमिंस का हैट्रिक लेना भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत
पैट कमिंस का हैट्रिक लेना भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत
टी20 विश्व कप 2024 में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली। उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर महमूदुल्लाह, मेहदी हसन और तौहिद हृदोय को आउट किया था। इस हैट्रिक के साथ कमिंस टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए। वहीं, टी20 विश्व कप में वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज बने। कमिंस के ऐसा करते ही सोशल मीडिया पर कुछ संयोग की चर्चा शुरू हो गई है। यह एक ऐसा संयोग है कि जिसे देखकर भारतीय फैंस काफी खुश हो रहे हैं।
कमिंस से पहले टी20 विश्व कप में हैट्रिक ब्रेट ली ने ली थी। उन्होंने 2007 टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ ही ऐसा किया था। दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में खेले गए 2007 टी20 विश्व कप के उस मैच में ब्रेट ली ने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, मशरफे मोर्तजा और आलोक कपाली को लगातार तीन गेंद में पवेलियन भेजा था। ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच जीता था। इसके बाद भारत ने टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। अब 17 साल बाद कमिंस ने इतिहास दोहराया है। उन्होंने भी टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ ही हैट्रिक ली। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच भी जीता। ऐसे में अब सिर्फ टीम इंडिया की जीत बाकी रह गई है। क्या भारतीय टीम इतिहास दोहरा पाएगी, यह तो देखने वाली बात होगी।