यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज उज्जैन से रवाना होगी महू-रीवा एक्सप्रेस
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज उज्जैन से रवाना होगी महू-रीवा एक्सप्रेस
इंदौर। इंदौर-महू रेल खंड के बीच रतलाम मंडल द्वारा मेगा ब्लॉक लिया गया है। यह ब्लॉक 31 मई तक रहेगा, जिसके चलते महू से चलने वाली सभी लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन इंदौर, लक्ष्मीबाई नगर और उज्जैन रेलवे स्टेशन से किया जा रहा है। आज महू से रवाना होने वाली महू-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन में जिन यात्रियों ने बुकिंग कराई है, उन्हें उज्जैन जाना होगा। दरअसल, 31 मई तक रीवा एक्सप्रेस को उज्जैन स्टेशन से ही संचालित किया जाएगा। वापसी में भी यह ट्रेन उज्जैन में ही शाॅर्ट टर्मिनेट होगी।
16 से 31 मई तक रहेगा मेगा ब्लॉक
राऊ-महू रेलखंड पर दूसरी लाइन का काम चल रहा है। जिसके चलते रेलवे ने महू स्टेशन पर ट्रेन संचालन संबंधित कार्य पूरे करने के लिए 16 से 31 मई तक मेगा ब्लॉक लिया है। जिसके चलते महू से चलने वाली आधा दर्जन से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन अलग-अलग स्टेशन से किया जा रहा है। गुरुवार को भी इंटरसिटी एक्सप्रेस और कामाख्या एक्सप्रेस इंदौर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। वहीं महू से प्रयागराज के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस और पटना स्पेशल ट्रेन को लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया।