परिणीति चोपड़ा ने बेटे का नाम किया रिवील, जानें क्या है ‘Neer’ का अर्थ

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के घर पिछले महीने 19 अक्टूबर को नन्हे मेहमान का आगमन हुआ था। आज 19 नवंबर को उनका बेटा ठीक एक महीने का हो गया है। इस खास मौके पर परिणीति ने सोशल मीडिया के जरिए अपने बेटे का नाम रिवील करते हुए उसके पीछे की खूबसूरत कहानी भी साझा की।
परिणीति और राघव ने बताया कि उनके बेटे का नाम “Neer” है। उन्होंने पोस्ट में संस्कृत श्लोक साझा करते हुए नाम का अर्थ बताया—
“जलस्य रूपम, प्रेमस्य स्वरूपम – तत्र एव नीर.”
जिसका मतलब है—
“पानी का रूप, प्रेम का स्वरूप— वही नीर है।”
परिणीति ने आगे लिखा, “हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली। इसलिए हमने अपने बेटे का नाम ‘Neer’ रखा, जिसका अर्थ है— शुद्ध, दिव्य और असीम।”
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और फैंस नवजात के नाम और उसके सुंदर अर्थ की जमकर सराहना कर रहे हैं।


