Breaking News

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बने माता-पिता

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के घर दिवाली के पावन अवसर पर खुशियों ने दस्तक दी है। इस सेलिब्रिटी कपल ने एक बेटे का स्वागत किया है।

परिणीति ने शनिवार सुबह एक हेल्थकेयर सेंटर में स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। परिवार ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैन्स और शुभचिंतकों के साथ साझा की। राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“हमारा छोटा चमत्कार आ गया है कृपया नजर ना लगाएं।”

कपल के इस नए जीवन अध्याय की खबर सुनते ही पूरा चड्ढा और चोपड़ा परिवार खुशी से झूम उठा है। सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है — कृति सेनन, अनन्या पांडे, प्रियंका चोपड़ा और कई अन्य सितारों ने भी उन्हें इस खास मौके पर शुभकामनाएं दीं।

बता दें कि परिणीति और राघव ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर में एक भव्य शादी समारोह में सात फेरे लिए थे। शादी के दो साल बाद, अब यह जोड़ा माता-पिता बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button