Neena Gupta और जितेंद्र कुमार पर ‘पंचायत’ ने डाला है गहरा असर
Neena Gupta और जितेंद्र कुमार पर ‘पंचायत’ ने डाला है गहरा असर

ओटीटी की मोस्ट फेमस वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ग्रामीण जीवन शैली पर आधारित इस सीरीज से लोग काफी रिलेट करते हैं, जिसके कारण इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। सीरीज में नीना गुप्ता ने गांव की प्रधान और जितेंद्र कुमार ने पंचायत सचिव की भूमिका निभाई है। इन दोनों कलाकारों के साथ-साथ सीरीज के सभी किरदारों ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बनाई है। बस कुछ ही दिनों में पंचायत का तीसरा सीजन रिलीज होने जा रहा है।
म जरूरतों में भी काम हो सकता है”
हाल ही में जागरण को दिए गए एक इंटरव्यू जब नीना गुप्ता ने ‘पंचायत’ से जुड़े अपने एक्सपीरियंस पर बात की। उन्होंने बताया, “सादगी और ईमानदारी। ये दो चीजें हमारी पंचायत की शक्ति हैं। आम तौर पर लोग भटक जाते हैं। ग्लैमर को लेकर बहुत ज्यादा नाटकीय हो जाते हैं। पंचायत ने इस शक्ति को संजोकर रखा है। इसी वजह से शो के पिछले सीजन को काफी पसंद किया गया है।
इस पर सहमति जताते हुए, “जितेंद्र कहते हैं, मैं भी यही मानता हूं। आप जब मुंबई में रहते हैं, तो आपको हर तरह की सुविधा मिलती है। जब आप गांव जाते हैं, तो वहां की जिंदगी देखते हैं और लगता है कि कम जरूरतों में भी काम हो सकता है।”