विविध

मात्र 699 रुपये देकर आज ही मंगा लें ये Salwar Suit Set

मात्र 699 रुपये देकर आज ही मंगा लें ये Salwar Suit Set

गर्मियों में पहनने के लिए बेस्ट रहेंगे। इनमें लाइटवेट फैब्रिक मिल रहा है, जो कैरी करने में भी कंफर्टेबल रहेगा। इन सूट की सबसे खास बात यह है कि यह इन्हें आप ऑफिस से लेकर वेडिंग फंक्शन या फिर किसी खास ऑकेजन पर पहन सकती हैं। Amazon Unlimited Brand Sale में यह सूट आज रात 12 बजे तक 77% तक के डिस्काउंट पर मिल जाएंगे। इनमें कलर, साइज व डिजाइन के लिए काफी सारे ऑप्शंस दिए गए हैं।

इन Suit Set को आप गिफ्ट करने के लिए भी ले सकते हैं। इनमें डार्क कलर से लेकर लाइट कलर तक के सूट के ऑप्शन दिए गए हैं। इन्‍हें आप मैचिंग एक्‍सेसरीज के साथ वेयर कर गॉर्जि‍यस लुक पा सकती हैं।

यह दिखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश डिजाइन वाला कुर्ता सेट है, जिसमें वेज कलर मिल रहा है। कॉटन ब्लेंड फैब्रिक से बने इस सूट में रेड कलर का दुपट्टा मिल जाएगा। इस GoSriKi Women’s Kurta Set पर रेड कलर से एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है। इस सूट को महिलाएं और लड़कियां बेहद पसंद कर रही हैं। इन्हें आप ऑफिस में या फिर किसी ऑकेजन में आसानी से पहनकर जा सकती हैं। साइज के लिए इसमें स्मॉल से लेकर 5 एक्‍सेल तक के ऑप्शंस मिल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button