Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्य

ऑपरेशन साइबर शील्ड : 40 स्थानों पर छापा, 62 साइबर ठग गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस और साइबर टीमों ने छत्तीसगढ़ समेत 3 राज्यों में पिछले दो दिन में छापेमारी कर 62 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें साइबर ठगों के साथ कमीशन के बदले अपने खाते ठगों को देने वाले भी हैं। तीन राज्यों में से छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और महासमुंद में छापे मारे गए हैं। आरोपियों को बस में भरकर कोर्ट में पेश किया है।

इन आरोपियों ने लोगों से 84 करोड़ रुपए से ज्यादा की साइबर ठगी की है। सिर्फ यही नहीं, इनके खिलाफ देशभर में 14 सौ से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं। इनमें तीन नाइजीरियाई मूल के भी हैं। सभी आरोपियों के खाते होल्ड करवा दिए गए हैं, जिनमें ठगी के 2 करोड़ रुपए अब भी पड़े हैं।

 

साइबर क्राईम पोर्टल में 1100 से अधिक म्यूल बैंक अकाउंट की जांच की गई। जांच कार्रवाई में पीड़ितों की पहचान कर उनसे घटना के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया। साइबर क्राईम पोर्टल की रिपोर्ट, बैंक खाता में हुए ट्रांजैक्शन, एक ही व्यक्ति के अधिक बैंक अकाउंट एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बैंक अकाउंट खुलवाने तथा अकाउंट का डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फर्जी ऐप, क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक केवाईसी अपडेट एवं गूगल सर्च जैसे साइबर अपराध में उपयोग करने वाले लोगों को चिन्हांकित किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :
. विजय सिंह मीणा पिता रमेश चन्द्र मीणा उम्र 24 साल निवासी बाडोली थाना मलानाडोंगर सवाई माधोपुर राजस्थान।

. शिवा राव पिता रमेश राव उम्र 21 साल निवासी छतरपुर जिला गंजाम उडीसा।

. सुरेश राव पिता राधाकृष्ण राव उम्र 21 साल निवासी छतरपुर जिला गंजाम उडीसा।

मेहुल विज पिता संजय विज उम्र 24 साल निवासी मारूति रेसीडेंसी प्लॉम ग्रुव 107 अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

 

देवेन्द्र सेन पिता पहलवान सेन उम्र 30 साल निवासी विद्या हॉस्पिटल के पीछे शंकर नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।

सौरभ पाल पिता अजय पाल उम्र 22 साल निवासी शीतला चौक मठपुरैना थाना टिकरापारा रायपुर।

गजेन्द्र वर्मा पिता भीखम वर्मा उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 16 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।

खान पिता पीर खान उम्र 19 साल निवासी रजानगर वार्ड नंबर 20 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।

प्रवीण कुमार ठाकुर पिता अशोक ठाकुर उम्र 23 साल निवासी गजमर्रा वार्ड नंबर 07 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।

 

शेख जीशान पिता शेख जमीर उम्र 22 साल निवासी रजानगर वार्ड नंबर 21 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।

धनेश सेन पिता रूपचंद सेन उम्र 31 साल निवासी देवकट्टा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।

शुभम दत्ता पिता बॉबी दत्ता उम्र 22 साल निवासी बंगालीपारा वार्ड नंबर 21 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव। तनिष्क सिंह भाटिया पिता बलजीत सिंह भाटिया उम्र 21 साल निवासी बुधवारी बाजार डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।

 

अरविंद चौरे पिता घसिया चौरे उम्र 37 साल निवासी रविदास नगर वार्ड नंबर 21 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।

रजत श्याम कुंवर पिता राजकुमार श्याम कुंवर उम्र 30 साल निवासी दंतेश्वरी पारा वार्ड नंबर 02 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।

19. हरीश ध्रुवे पिता गणेश ध्रुवे उम्र 24 साल निवासी लोहझरी थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।

रोशन वर्मा राजकुमार वर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम ढारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।

. कमलेश उईके पिता रामसुख उईके उम्र 36 साल निवासी ग्राम घिकुडीया थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।

उमेश तड़स पिता मनीराम तड़स उम्र 32 साल निवासी भगत सिंह चौक वार्ड नंबर 19 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।

अशोक लाल बघेल पिता डगरेश्वर बघेल उम्र 25 साल निवासी सुलभ के पास कालीबाड़ी थाना कोतवाली रायपुर।

हरीश सोनकर पिता स्व. खेलर सोनकर उम्र 28 साल निवासी मंदिर के पास भाठागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर।

तुलसी तांडी पिता देवराज तांडी उम्र 25 साल निवासी रवीन्द्र मंच के पीछे कालीबाड़ी थाना कोतवाली रायपुर।

वासु पटेल पिता रामकुमार पटेल उम्र 20 साल निवासी आर व्ही एच कालोनी जागृति नगर थाना खमतराई रायपुर।

दीपक पटेल पिता रामकुमार पटेल उम्र 22 साल निवासी आर व्ही एच कालोनी जागृति नगर थाना खमतराई रायपुर।

. दीपक कपूर पिता देवराज उम्र 26 साल निवासी न्यू राजेन्द्र नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।.

पुरूषोत्तम बजाज पिता राम बजाज उम्र 30 साल निवासी खालबाड़ा थाना गुढियारी रायपुर।

सूरज सक्सेना पिता ननकू राम सक्सेना उम्र 24 साल निवासी सुयश हॉस्पिटल के पीछे कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर।

राहुल नायक पिता राजेन्द्र नायक उम्र 34 साल निवासी आर व्ही एच कालोनी छोटापारा थाना खमतराई रायपुर।

ललित बंश्रे पिता उत्तम बंश्रे उम्र 27 साल निवासी सतनामीपारा रायपुरा महादेव घाट थाना डी.डी.नगर रायपुर।

समीर जनबंधु पिता सुरेन्द्र जनबंधु उम्र 28 साल निवासी सांई मंदिर के पास दुबे कालोनी मोवा थाना पंडरी रायपुर।

प्रीति साहू पिता नेतराम साहू उम्र 25 साल निवासी आदर्श नगर मोवा थाना पंडरी रायपुर।

लोकेश्वर चन्द्राकर पिता नीलकंठ चन्द्राकर उम्र 22 साल निवासी रसनी थाना आरंग रायपुर।

मनोज धीवर पिता रामेश्वर धीवर उम्र 25 साल निवासी मंदिर हसौद रायपुर।

गौतम भारती पिता संतू भारती उम्र 21 साल निवासी महादेव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button