छत्तीसगढ़राज्य

कलेक्टर की पहल पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी के अधिकारी आजीवन सदस्य बने

रायपुर। भारतीय रेडक्रास सोसायटी की रायपुर इकाई में राज्य गठन के बाद सदस्यता अभियान के तहत सर्वाधिक सदस्य बनाए गए। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह की पहल पर एक ही दिन में 71 अधिकारियों को आजीवन सदस्य बनाया गया। सर्वप्रथम कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह और जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने आजीवन संरक्षक सदस्यता ली। इसके अलावा 20 अधिकारी-कर्मचारियों ने वार्षिक और एक अधिकारी ने एसोसिएट आजीवन सदस्यता ली। कलेक्टर ने अधिकारियों से रेडक्रास के आजीवन सदस्य बनने का आग्रह करते हुए कहा कि रेडक्रास के माध्यम से हम मानव सेवा कर सकते हैं। यह संस्था आपदा के समय जरूरतमंद लोगों की मदद करती है। इसकी सदस्यता लेकर हमें भी ऐसे पुनीत कार्यों में सहयोग देना चाहिए। उनके आग्रह पर अधिकारियों ने बैठक के दौरान ही इंडियन रेडक्रास सोसायटी की आवेदन फार्म भरा और सदस्यता ली। साथ ही अन्य लोगों को रेडक्रास की सदस्यता लेने का आग्रह किया।

कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक के दौरान कहा कि सभी ब्लाॅक में जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र के लिए स्कूलों में शिविर लगाये जा रहे हैं। उनमें सभी पात्र विद्यार्थियों के प्रमाण-पत्र जल्द से जल्द बनाए। इन शिविरों में अन्य पात्र लोगों के भी उक्त प्रमाण बनाए जाए। सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और राजस्व अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। बटांकन के लंबित प्रकरणों को तेजी से निपटारा किया जाए।

डाॅ. सिंह ने कहा कि राशन कार्ड के नवीनीकरण में तेजी लाएं और जो भी पात्र हितग्राही आवेदन करते है, उसका समय-सीमा के भीतर राशन कार्ड बनाए। साथ ही आयुष्मान कार्ड के लिए भी विशेष प्रयास किए जाए। मितानिनों के माध्यम से घर-घर सर्वे कराकर आयुष्मान कार्ड की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराए और जिनका कार्ड नहीं बना है उन्हें बनवाए।

उन्होंने सुझाव दिया कि जिला स्तर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन कराया जा सकता है। जिसमें सभी विभागों के इच्छुक अधिकारी-कर्मचारी पहल कर रक्तदान कर सकते हैं। डाॅ. सिंह ने कहा कि रक्तदान से किसी दुर्घटना, बीमारी या अन्य किसी समय में मरीज को रक्त उपलब्ध करा सकते हैं। इससे उसकी जान बचेगी साथ ही वैज्ञानिक तथ्यों यह भी सिद्ध हुआ कि रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ्य रहता है। कलेक्टर ने 15 सितम्बर को होने वाली छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा व्यापमं द्वारा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के आयोजन में सावधानी बरती जाए। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर, एसडीएम एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button