22 जनवरी को शहर के सभी थानों में विराजेंगे श्री राम, मॉल्स में लगेगी राम मंदिर की प्रतिकृति…
22 जनवरी को शहर की सभी व्यापारिक संस्थानों, मॉल्स से आग्रह कर राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने के लिए भी कहा गया है...
इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 22 जनवरी को मांस मटन की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए यहां फैसला लिया गया है। साथ ही शहरी एवं ग्रामीण थानों में श्री राम विराजेंगे और थानों में लाइटिंग लगाकर उन्हें सजाया जाएगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए आगामी 22 जनवरी को शहर की सभी व्यापारिक संस्थानों, मॉल्स से आग्रह कर राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने के लिए भी कहा था। जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया है।
रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के अभूतपूर्व समारोह की रूपरेखा सामने आ गई है। 16 जनवरी से अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। इंदौर में भी बड़े मॉल के बाहर राम मंदिर की प्रतिकृति बनकर तैयार कर दी गई है और इसके साथ ही सभी थानों की साफ सफाई और थानों में भगवान राम की पूजा अर्चना की जाएगी।