अब अल्फा को बचाने की जिम्मेदारी ऋतिक रोशन पर

निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के जरिए आलिया भट्ट ने साउथ सिनेमा में जो जगह बनाने की कोशिश की, वह उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘जिगरा’ के फ्लॉप होने से माइनस में आ गई है। फिल्म ‘जिगरा’ को हिंदी के अलावा तेलुगु में भी रिलीज किया गया था, और फिल्म की रिलीज से पहले और बाद में जूनियर एनटीआर से दोस्ती को लेकर बनीं उनकी पीआर स्टोरीज ने भी फिल्म का कुछ भला नहीं किया। आलिया के पास अब ऐसी कोई फिल्म नहीं है जो तुरत-फुरत बने और ‘अल्फा’ से पहले रिलीज होकर उनका आभामंडल बचा ले, लिहाजा इस फिल्म में अब ऋतिक रोशन को फिट करने की कोशिशें शुरू हो रही हैं। फिल्म निर्माता निर्देशक महेश भटट् और अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट पर हिंदी सिनेमा के निर्देशक शुरू से मेहरबान रहे हैं। रणबीर कपूर से उनकी शादी ने उनका रुतबा और बढ़ाया है। वह खुद भी अब अपने आपको भट्ट परिवार के साथ साथ कपूर खानदान का भी नुमाइंदा बताती हैं। फिल्म ‘जिगरा’ के फ्लॉप होने का असर ये है कि उनकी पीआर टीम को इन दिनों डबल मेहनत करनी पड़ रही है। आलिया कितनी खुशमिजाज हैं, कितनी बेहतरीन मां और पत्नी हैं, इन सब पर उनकी पीआर टीम तकरीबन रोज ही कोई न कोई कहानी बनाती रहती है।